दिव्य कुम्भ-महाकुम्भ
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू शक्ति सेना ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला ‘महाकाल’ पीठाधीश्वर श्री घनेश्वरनाथ घाम रियासत विशुनगढ़ गृहस्थ अखाड़ा के नेतृत्व में नैनी में छह कमरों के आवास तथा सेक्टर 23 में ग्रहस्त अखाड़े का खालसा स्थापित कर देश एवं विदेश से आए श्रद्धालुओं के ठहरने एवं भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था सुनिश्चित की। प्रतिदिन अन्न क्षेत्र के माध्यम से श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद का वितरण किया गया।
यह संपूर्ण व्यवस्था राष्ट्रीय महासचिव एवं कुंभ-मेला प्रभारी, श्री प्रकाश वैश्य जी के नेतृत्व में संचालित की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने स्वयं कुंभ क्षेत्र में प्रवास कर विभिन्न संत, महंत एवं महामंडलेश्वरों से भेंट की तथा सनातन धर्म के उत्थान हेतु भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने इस अवसर पर संत समाज का आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त, 22 जनवरी को संगठन का राष्ट्रीय सम्मेलन सेक्टर 16 स्थित खालसा में आयोजित किया गया। इस अवसर पर संगठन के सदस्यों ने गृहस्थ अखाड़े के साथ मिलकर अमृत स्नान का पुण्य लाभ भी प्राप्त किया।